Sunday, April 20, 2025
Homeमनोरंजनचियान विक्रम की फिल्म "थंगलान" का टीजर हुआ रिलीज, खुंखार अवतार में...

चियान विक्रम की फिल्म “थंगलान” का टीजर हुआ रिलीज, खुंखार अवतार में नजर आ रहे है विक्रम

     फिल्मी डेक्स : चियान विक्रम की फिल्म “थंगालान” का टीजर रिलीज हो गया है और फिल्म के टीजर में विक्रम का खूंखार अवतार देखने को मिला है, जो अपने हाथों से ही जहरीले किंग कोबरा के दो टुकड़े करते दिख रहे हैं,  तलवार के साथ एक्टर का एक्शन मोड भी नजर आ रहा है, आपको बता दें कि फिल्म “थंगालान” अगले साल 26 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी ।

    पोन्नियिन सेलवन 2 के बाद अब चियान विक्रम “थंगालान” में नजर आए है, पा रंजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्रम एकदम हटके और अलग ही अवतार में दिखाई देने वाले हैं, इस फिल्म के टीजर से उनका अवतार रिवील हो गया है और अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, हालांकि अभी एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए ट्रेलर का आना बाकी है चियान विक्रम ने अपने ऑफिशियन्न इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने “थंगालान” का टीजर शेयर किया है । इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा – सोने का बेटा रोंगटे खड़े कर देने वाले “थंगालान” टीजर को रिलीज करते हुए उभर रहा है, वहीं इससे पहले एक्टर ने फिल्म का एक पोस्टर भी पोस्ट किया था ।

   इसके साथ उन्होंने लिखा था – बीते युग की एक ज्वलंत कहानी जो बताए जाने और संजोए जाने के इंतजार में है, “थंगालान” का टीजर 1 नवंबर को रिलीज हुआ है, थंगालान 26 जनवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आ रही है, थंगालन की स्टोरी के बारे में बात करें तो यह भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान कोलार गोल्ड फील्ड्स की एक सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म है, फिल्म में विक्रम के साथ पार्वती और मालविका मोहनन भी लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई देंगी । इसके अलावा पशुपति, डैनियल कैल्टागिरोन और हरिकृष्णन अंबुदुरई भी “थंगालन” फिल्म के अहम हिस्सा हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home