मुम्बई : शाहरुख खान अपने 58वां जन्मदिन के मौके पर फैंस को भी एक बड़ी ट्रीट दे दी है, दरअसल बॉक्स ऑफिस में जबरजस्त धमाल मचाने के बाद अब फाइनली शाहरुख खान के अपने बर्थडे पर “जवान” फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है ।
किंग खान की ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म “जवान” को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. शाहरुख खान की “जवान” का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है, इस फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी ताबड़तोड़ नोट छापे हैं, भारत में जहां “जवान” ने अबतक 640 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म 11 सौ करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है ।
थिएटर्स में खूब धमाल मचाने वाली इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कब होगा इसका शाहरुख के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और किंग खान के बर्थडे मौके पर ये इंतजार खत्म हो गया है । दरअसल “जवान” को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है, शाहरुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को तोहफा देते हुए “जवान” को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया ।
अब आप अपने घर बैठे इस साल की सबसे बड़ी फिल्म “जवान” को एंजॉय कर सकते है, अब देखना ये है कि सिनेमाघरों में दो महीने से ज्यादा समय तकं गदर मचाने वाली “जवान” को ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, आपको बता दें कि गुरुवार 2 नवंबर 2023 को फिल्म “जवान” के ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मजेदार अंदाज में डिजिटल रिलीज की घोषणा की और ठीक आधी रात को जैसे ही शाहरुख खान 58 साल के हुए “जवान” फिल्म को नेटफिलक्स पर रिलीज कर दिया गया ।