Tuesday, August 26, 2025
Homeनिर्वाचनधरसींवा विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक अमिरथा जोथी पहुँची रायपुर, प्रेक्षक...

धरसींवा विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक अमिरथा जोथी पहुँची रायपुर, प्रेक्षक प्रतिदिन सुबह नौ से दस बजे तक आमजनों से करेंगी मुलाक़ात

रायपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर जिले के सातों विधानसभाओं के लिये आब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी गई है। जिले में विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी आम नागरिकगण अपने विधानसभा से संबंधित प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर या उनसे निर्धारित स्थान पर प्रत्यक्ष संपर्क कर प्रदान कर सकते है।    

       विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्रमांक 47 धरसींवाँ के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती एस. अमिरथा जोथी रायपुर पहुँच चुकी है । श्रीमती जोथी प्रतिदिन सुबह नौ बजे  से दस बजे तक सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस मीटिंग हॉल में आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। प्रेक्षक श्रीमती जोथी से उनके वाट्सएप्प नम्बर 75870-16576 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार विधानसभा क्रमांक-53 अभनपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री बिष्णु प्रसाद मिश्रा चुनाव प्रक्रिया के दौरान रूम नंबर-411न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन में प्रतिदिन सुबह 10:30 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनसे मोबाइल नंबर- 757870-16582 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments