अनिल मरावी/ बिलासपुर/बिल्हा : “समाज से सत्ता की ओर” के तहत कल दिनांक 31अक्टूबर 2023 को सर्व आदिवासी समाज ने अपने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में समाज से सर्व सम्मति से चयनित प्रत्याशी “श्री शिवनारायण चेचाम जी” के समर्थन के लिए ग्राम सारधा, पोंडी, सरवानी, पिरैया, कनेरी, खम्हारडीह, हथनी के बाद अंतिम में ग्राम पोंड़ी ‘ह’ में सगा समाज सहित अन्य सगा समाज के साथ बैठक आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में चेचाम जी को उनके समाज के साथ साथ अन्य समाज जैसे साहू, केंवट, लोहार, यादव, कौशिक सहित विभिन्न समाज के लोगों के द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है ।
इस बैठक में सर्व समाज के मुखिया सहित सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी सहित मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति युवती शक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहे।