बिलासपुर : कल दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को सर्व आदिवासी समाज ने बिल्हा – पथरिया और सर्व गोंड समाज के द्वारा “समाज से सत्ता की ओर” के तहत विधानसभा बिल्हा क्षेत्र के ग्राम कोटिया के बाद ग्राम बरतोरी और ग्राम कुंआपाली में सामाजिक बैठक आयोजित किया गया ।
इस बैठक में समाज के मातृ शक्ति, पितृ शक्ति और युवा शक्ति के द्वारा बढ़ चढ़ कर समाज के द्वारा गठित “हमर राज पार्टी” के समाज के प्रत्याशी को सहयोग करने का संकल्प लिया गया बैठक में प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी सहित मुरकुटा चक के मंत्री मंडल पिरैया चक के पदाधिकारी खम्हारडीह चक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।