Monday, April 21, 2025
Homeभारतश्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनईपी-2020 के कार्यान्वयन पर पश्चिमी जोन के कुलपतियों...

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनईपी-2020 के कार्यान्वयन पर पश्चिमी जोन के कुलपतियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन दिया

नई दिल्ली : आज केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन पर पश्चिमी ज़ोन के कुलपतियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन दिया। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल गुजरात सरकार में स्वास्थ्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा, विधि, न्याय, विधायी और संसदीय कार्य मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल गुजरात सरकार में संसदीय कार्य, प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री प्रफुल्ल पंशेरिया और अध्यक्ष इस अवसर की मौजूद थे।

        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने एनईपी-2020 के जमीनी कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए इस प्रथम जोन-स्तरीय सम्मेलन के आयोजन के लिए गुजरात सरकार और बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय की सराहना की और उन्होंने कहा कि एनईपी-2020 जो 2022 में काशी में गंगातट पर शिक्षा समागम से शुरू हुई और आज नर्मदा के पठार पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन तक पहुंची है, उसके कार्यान्वयन के लिए दृष्टिकोण, रोडमैप एवं रणनीतियों को स्पष्ट करने की यह यात्रा भारत का उज्जवल भविष्य निर्मित करने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। इस एनईपी के प्राथमिकता वाले क्षेत्र भारतीय भाषा, भारतीय ज्ञान परंपरा, कौशल, रोजगार और उद्यमिता शिक्षा हैं। उन्होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि यह क्षेत्रीय सम्मेलन एक नई संस्कृति के विकास और बहु-विषयक शिक्षा की सर्वोत्तम पद्धतियों, एक से अधिक बार प्रवेश-निकास और प्रभावी एनईपी कार्यान्वयन के जरिए सभी के लिए समान अवसरों की राह बनाएगा।

      उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यह क्षेत्रीय सम्मेलन एनईपी के कई प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श कर रहा है, विशेष रूप से शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षा में स्किल प्रदान करने का इकोसिस्टम, अनुसंधान, शिक्षा में नवाचार और उद्यमिता, भारतीय ज्ञान परंपरा तथा अंतर्राष्ट्रीयकरण जैसे क्षेत्रों पर उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से निकले दृष्टिकोण, विचार और रोडमैप को सर्वोत्तम पद्धतियों एवं केस स्टडी के एक संग्रह में बदला जाएगा और उसे एनईपी कार्यान्वयन में एक समान दृष्टिकोण लाने के लिए कॉलेज स्तर पर मुहैया कराया जाएगा।

     सम्मेलन के दौरान कई तकनीकी सत्र आयोजित किए गए इन सत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और गवर्नेंस – उच्च शिक्षा तक पहुंच सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूहों (एसईडीजी) को समान और समावेशी शिक्षा के मुद्दे शिक्षा और भविष्य की श्रमशक्ति को कौशल प्रदान करने के बीच तालमेल कौशल, उद्योग संपर्क और रोजगारप्रदेयता के एकीकरण के माध्यम से समग्र शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता, अनुसंधान एवं विकास, शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण और भारतीय ज्ञान प्रणाली आदि पर पैनल चर्चाएं शामिल थीं।

    इस कार्यक्रम में यूजीसी के प्रो. एम. जगदीश कुमार एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीताराम बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. हसमुख अधिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति कुलपति और प्रख्यात शिक्षाविद् उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home