बलौदाबाजार : आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को आदिवासी समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के वाले खिलाफ आदिवासी गोंड समाज ग्राम चंडी जिला बलौदाबाजार के आदिवासी समाज के द्वारा सुहेला थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है ।
आदिवासी समाज ने सुहेला थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है, और कहा है कि दिनॉक 24 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को शाम 5 बजे ग्राम चण्डी के निवासी भगवती वर्मा पिता मनराखन वर्मा के द्वारा दशहरहा कर्याक्रम के दौरान माइक एलॉन्शर से माइक छिन कर आदिवासी गोंड़ समाज के लोगो के ऊपर अभद्रा टिप्पणी किया गया ।
जिसमे भगवती वर्मा के द्वारा गोंड़ दारू पीकर बिक जाता है गोंड़ गंवार दोबला चण्डी गांव के गोड़ मन हा हरामखोर हैं कुत्ता मन हा जैसे अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया । इस प्रकार अशब्दों का प्रयोग लगातार अनेको बार किया गया, जिससे आदिवासी समाज अपमानित महसुस कर रहा है।
आदिवासी समाज ने सुहेला थाना प्रभारी को लिखित में आवेदन देकर ST/SC एक्ट के तहत ममला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया है ।