अनिल मरावी/बिलासपुर : सर्व आदिवासी समाज और गोंड समाज के द्वारा सामाजिक जुड़ाव के तहत 23 अक्टूबर 2023 को ग्राम बेलटुकरी बैठक कर आगे बढ़ते हुए हथकोड़वा में समाज के लोगों के साथ बैठक किया गया ।
तत्पश्चात आगे ग्राम कोहरौदा के साथ ही अगला ग्राम घोघरा में भी सामाजिक जनों के साथ – साथ ही अन्य समाज, केंवट, सतनामी, यादव, सहित अन्य समाज का जोरदार समर्थन मिला बैठक कार्यक्रम में मुरकुटा चक के प्रमुख मंत्री मंडल सहित केवट, यादव समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे ।