Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतआदिवासी ध्रुव समाज ने मनाया  नवाखाई का कार्यक्रम 

आदिवासी ध्रुव समाज ने मनाया  नवाखाई का कार्यक्रम 

गरियाबंद : कुरूद परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गाड़ाघाट में हर्ष उल्लास के साथ नवाखाई के कार्यक्रम मनाया गया जिसमें बड़ादेव के पेन ठाना में जाकर पूजा अर्चना पिला चावल नवा धान के बाली को चढ़ाया गया साथ ही बड़ादेव के आरती के साथ भोग लगा कर साजा पान में नवापानी एक जगह मिलजुलकर आदिवासी समाज के लोग मनाए ।

   इस नवा खाई कार्यक्रम में लोखनाथ मंडावी, हेमू नेताम, रामदयाल मंडावी, ओमप्रकाश मंडावी, नारद मरकाम, हेमंत अमरीश हरिशंकर, सत्यदेव,चिंता, नीलकंठ,गुलाप डाकेश्वर मंडावी और मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवा शक्ति और युवती शक्ति गांव के साथ गांव के प्रमुख गण उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments