Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतबस्तर में तीस से अधिक नवनियुक्त अफसर - कर्मियों का आदिवासी युवा...

बस्तर में तीस से अधिक नवनियुक्त अफसर – कर्मियों का आदिवासी युवा छात्र संगठन ने किया सम्मान 

जगदलपुर : आदिवासी युवा छात्र संगठन ने कल 15 अक्तूबर 2023 दिन रविवार को कोया कुटमा भवन में बस्तर के नवनियुक्त अफसर – कर्मियों का सम्मान किया। जिसमे नवनियुक्त प्रशासनिक अफसर, डॉक्टर, सुपरवाइजर, व्याख्याता, शिक्षक सहित 30 से अधिक अफसर – कर्मियों को सम्मानित किया गया।

इस नवनियुक्त सीजीपीएससी, एमबीबीएस व वर्तमान में शिक्षक सहित कई अन्य पदों पर अपनी सेवा शुरू करने वाले अफसर-कर्मियों को आदिवासी युवा छात्र संगठन ने अपना प्रेरणास्त्रोत बताया ।

 इस कार्यक्रम के दौरान अनिल बघेल, लक्ष्मण बघेल, रूपसिंह बघेल, प्रशांत कश्यप, विनोद कुहरामी, तुमेश कश्यप, अमीर कश्यप, पूनम भारती, कविता कश्यप, प्रियंका कश्यप, फूल सिंह कश्यप, गंगा नाग, हिड़मो मंडावी, हिड़मो वट्टी, गंगा सोढ़ी सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments