नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एम.एस. गिल के कल नई दिल्ली में उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । वही डॉ. एमएस गिल भारत के 11वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे। भारत निर्वाचन आयोग अपने 11वें मुख्य चुनाव आयुक्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा पंजाब कैडर के 1958 बैच के एक प्रतिभाशाली अधिकारी डॉ. एम एस गिल 12 दिसंबर 1996 से 13 जून 2001 की अवधि के दौरान सीईसी थे।
उन्होंने भारत के सीईसी के रूप में श्री टी एन शेषन का स्थान लिया सीईसी के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ईसीआई ने 1998 में 12वीं लोकसभा और 1999 में 13वीं लोकसभा के आम चुनाव सफलतापूर्वक आयोजित किए थे । 11वें राष्ट्रपति चुनाव और 1997 में उप-राष्ट्रपति चुनाव और 20 से अधिक राज्यों में विधानसभाओं के लिए आम चुनाव, चुनावी प्रक्रिया के प्रति उनका नेतृत्व और प्रतिबद्धता भारत के चुनाव आयोग में हमें प्रेरित करती रहेगी। श्री गिल को एक सिविल सेवक के रूप में उनकी असाधारण और विशिष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
हम दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं ।