Friday, January 10, 2025
Homeभारतगर्ल सेफ्टी और लीडरशिप क्वॉलिटी को लेकर रायपुर में दो दिवसीय "नोनी...

गर्ल सेफ्टी और लीडरशिप क्वॉलिटी को लेकर रायपुर में दो दिवसीय “नोनी जोहार” कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुई : अभिनेत्री स्मृति कालरा

रायपुर/छत्तीसगढ़ : गर्ल सेफ्टी और लीडरशिप क्वॉलिटी को लेकर रायपुर में दो दिवसीय “नोनी जोहार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था । जिसका कल 11 सितंबर 2023 को कार्यक्रम के समापन के मौके पर बॉलीवुड की अभिनेत्री स्मृति कालरा शामिल हुईं थी ।

इस दौरान एक्ट्रेस स्मृति कालरा ने ‘नोनी जोहार’ का जमकर नारा लगाया । दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में मेंटल हेल्थ, गर्ल राइट, यूथ लीडरशिप, सेल्फ डिफेंस जैसे सब्जेक्ट पर बारीकी से चर्चा की गई। एक्ट्रेस स्मृति कालरा ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए युवाओं को हेल्दी लाइफ स्टाइल के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी सोसायटी का हिस्सा हैं, जिस तरह से एक घर में हर सदस्य अपनी भूमिका निभाता है, उसी तरह से हमारा भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना जरूरी है।

आगे स्मृति कालरा ने कहा कि हम वूमन एम्पावरमेंट की बात कर रहे हैं। मैं एक सशक्त महिला हूं और मैं मुंबई में रहती हूं और कई बड़े शहरों में जाकर काम करती हूं, लेकिन बड़े शहरों में भी सेल्फ डिफेंस जरूरी है। खुद का ध्यान रखना भी एक तरह का एम्पावरमेंट है। सिर के बाल से लेकर पैरों के नाखून तक खुद का ध्यान रखना सेल्फ डिफेंस में ही शामिल होते है। “नोनी जोहार” यूनिसेफ के इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग एक्टिविटीज की जानकारी दिलाई गई जिसमें मुख्य रूप से क्विज, डांसिंग जैसे अनेकों फन सेशन शामिल थे ।

इस कार्यक्रम में बस्तर जिले के बास्तानार से आई कलावती पोयाम ने बताया कि वो 3 साल से बतौर युवोदय वॉलेंटियर्स यूनिसेफ के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। वो अपने ब्लॉक में नाबालिग बच्चियों और महिलाओं को मासिक धर्म, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम कर रही हैं। कलावती ने कहा कि कापानर, काकलुर, बोदेनार, क्षेत्रों की महिलाएं पहले जागरूक नहीं थीं। यहां मासिक धर्म बुरगुम जैसे के समय महिलाएं और लड़कियां कपड़े का इस्तेमाल करती थी, फिर हमने गांव-गांव जाकर मीटिंग ली और उन्हें जागरूक करना शुरू किया। इसी का परिणाम है कि आज इन क्षेत्रों में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है ।

Read Dainik Bhaskar for more inform

ation

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home