गरियाबंद : कल दिनांक 11अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा गरियाबंद में दुर्गा पूजा, गरबा समितियों को निवेदन किया गया । जिसमे विशेष बात ये था कि दुर्गा पूजा, गरबा पंडाल में कोई भी अश्लील गाने ना बजाया जाये बल्कि माता का सेवा के लिए जस गीत एवं छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा सुवा नाच गीत होना चाहिए और समिति के सदस्यों ने भी अपने संस्कृृतिक रूप से कार्यक्रम करने का आश्वशन समितियो द्वारा दिया गया, जिसमे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक शुभम वर्मा, जिला सह संयोजक भोजराज नेताम, लेखराम बघेल, मनोज सोरी ने कहा की हमारे पुरखो द्वारा चले आ रहे नवरात्रि में जोत जंवारा जलाये जाते है तो अपने सस्कृति परंमपरा का ध्यान रखे। दुर्गा समिति के प्रमुख सदस्य पार्षद संदीप सरकार, पार्षद ऋतिक सिन्हा, देवेंद्र ठाकुर, विनय दसवानी, संजू साहू आदि लोग मौजूद थे ।