Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतआप भी सोशल मीडिया पर एक अच्छा क्रिएटर बनकर आदिवासी आवाज को...

आप भी सोशल मीडिया पर एक अच्छा क्रिएटर बनकर आदिवासी आवाज को बुलंद करना चाहते है तो जुड़िए “आदिवासी आवाज और आदिवासी लाइव मेटर” की लाइव प्रोग्राम पर

रायपुर/ छत्तीसगढ़ : अगर आप भी आदिवासी समुदाय से आते है, और आप सोशल मीडिया यूटयूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स जैसे अनेकों प्लेट फार्म पर एक अच्छा क्रिएटर बनकर आदिवासी आवाज को बुलंद करना चाहते है, तो आप सभी के लिए एक खुशखबरी है ।

“आदिवासी आवाज और आदिवासी लाइव मेटर” के व्दारा “जूम एप” पर इस बार मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जिसका फॉर्म भरने का अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2023 तक है ।

आपको बता दे की पिछला सेशन छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा राज्य के आदिवासी युवाओं के साथ था । जिसमे कुछ लोग निजी कारणों के से नहीं जुड़ पाए थे । वो भी इस सेशन में फार्म भरकर जुड़ सकते है ।

“आदिवासी आवाज और आदिवासी लाइव मेटर” के ट्रेनर अलग अलग राज्य के होते है । इस सेशन में आप आप फोटोग्राफी, विडियो एडिटिंग, पत्रकारिता और अनेकों सोशल मीडिया प्लेटफार्म में आप अपना आवाज को लोगों तक कैसे पहुंचा सकते हो इसको बहुत ही बारीकी से बताया जाता है ।

अगर आप भी जुड़ना चाहते है तो नीचे दिया गया लिंक से आप अपना फार्म भर ले ।

https://www.adivasilivesmatter.com/adivasiawaaz-hi

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments