दुर्ग/भिलाई : विगत 10 अक्टूबर 2023 को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जामुल के व्दारा दुर्ग जिला में बैठक आयोजित किया गया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारीयों ने पहले छत्तीसगढ़ के महतारी के महतारी चौक में पुजा अर्चना कर के बैठक का आयोजन किया । इसके बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने वार्डो का भ्रमण किया जिसमे वार्ड नम्बर 13, 8, 12 ,5 ,3 ,1 ,17 और 14 के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी और निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला दुर्ग विधानसभा अहिवारा और जामुल प्रभारी श्री शिवेंद्र वर्मा जी, सह प्रभारी श्री गोपी साहू जी और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।