अजय सिंह पोर्ते/सूरजपुर : कंवर समाज कल्याण समिति सूरजपुर के द्वारा विगत दिनांक 9 अक्तूबर 2023 को वीर शहीद सीताराम कंवर जी का 165वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन कंवर भवन रिंगरोड सूरजपुर में मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा वीर शहीद सीताराम कंवर जी के छायाचित्र पर दीपक जलाकर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा वीर शहीद सीताराम कंवर जी के आदर्शों पर चलने व सामाजिक नियमावली का पालन करने का आह्वान किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सूरजपुर जिले में कंवर समाज के लोगों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल सूरजपुर में 11 यूनिट रक्तदान किया गया। मानवता के क्षेत्र में मिशाल कायम करते हुए कंवर समाज के लोगों ने रक्तदान करते हुए सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कंवर समाज के रक्तदाताओं में डॉ. राजेश पैकरा जिलाध्यक्ष कंवर समाज सूरजपुर, इंद्रभान सिंह, शिवकुमार पैकरा, मोतीलाल पैकरा,देवप्रसाद पैकरा, डॉ दिव्य प्रकाश पैकरा,हरिशचंद्र, गनेश्वर सिंह पैकरा,संजीव पैकरा, ब्रिजेन्द्र पैकरा, बिक्की पैकरा ने अपना ब्लड डोनेशन दिया है, जिसके लिए मानव समुदाय सदैव ऋणी रहेगा।
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता अरजलाल पैकरा ने किया और कंवर समाज सूरजपुर के जिलाध्यक्ष डॉ.राजेश पैकरा,कार्यकारी अध्यक्ष रामवृक्ष पैकरा, जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज व प्रवक्ता कंवर समाज सूरजपुर ,कोषाध्यक्ष महेश पैकरा, युवा प्रभाग शिवकुमार पैकरा व अशोक कुमार पैकरा, जिला संरक्षक रामकुमार सिंह व रामसाय पैकरा, जिला कार्यकारिणी सदस्य वंशरूप पैकरा, विजय पैकरा सचिव ओडगी,भानसिंह पैकरा,करमसाय पैंकरा, सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार बंछोर, कोषाध्यक्ष कृष्ण नारायण प्रताप चेरवा, नरेन्द्र कुमार सिंह,सुरेश सिंह, धर्मजीत सिंह सहित प्रमुख लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कंवर समाज के लोग उपस्थित थे।