बदनावर : आसामाजिक तत्वों द्वारा कोटेश्वर में जननायक टंट्या भील की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। इसके विरोध में आदिवासी समाज के सामाजिक संगठन द्वारा नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह जमरा को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में मांग की गई है कि अगर पांच दिन में प्रशासन द्वारा नई मूर्ति स्थापित नहीं की गई तो 13 अक्टूबर को बदनावर में तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जावेगा । जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन का वचन भील सेना संगठन तहसील अध्यक्ष भैरूलाल वसुनिया ने किया ।
आपको बता दे कि ज्ञापन सौंपने के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सोलंकी, जालोदखेता सरपंच, संतोष मुनिया, राधेश्याम मंडलोई, अर्जुन मेडा, विक्रम भाभर, दौलतराम भाभर, राजेशराज वसुनिया, श्याम ओसारी,अंबाराम बिलवाल, भैरू वानिया, मनोहर मकवाना, धर्मेंद्र मुनिया, मोहन मुनिया, ईश्वर मुनिया, किशन गिरवाल, संजय मुनिया, सूरज गिरवाल, अर्जुन मोरी, गणेश ओसारी, भूपेंद्र, ईश्वर मोरी, दिनेश सूरज, नंदराम वसुनिया, कुलदीप मुनिया, रोहित हटीला, योगेश, नाथूलाल परमार, राकेश खाराडी, निलेश डिंडोर, राजकुमार, कालू भूरिया बामाखेड़ी, जीवन भूरिया बुआर सिंह मकवाना भेरूलाल वसुनिया आदि कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे ।