माकड़ी : कांकेर के माकड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्रों में नवाखानी और ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कोकोडी में लुभा उपखंड स्तर की चार पंचायतों के आदिवासी गोडं समुदाय की ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोग बड़े उत्साह से सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम के गायता, पुजारी, पटेल, के द्वारा ग्राम देवी मां शीतला की सेवा अर्जी करने के पश्चात कार्यक्रम स्थल खेल मैदान में प्रारंभ की गई। अतिथियों व समाज प्रमुख की हल्दी चावल से स्वागत कर आदिवासी समाज की विभिन्न संस्कृति, रीति रिवाज व परंपरा रुणी प्रथा एवं सदियों से चले आ रहे परंपराओं का जीवंत हेतु कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें क्षेत्र के प्रत्येक गांव के सांस्कृतिक धरोहर के रूप में अपनी पहचान वेशभूषा, वाद्य यंत्र के साथ सम्मिलित हुए। जिसमें प्रत्येक गांव के अलग-अलग माटी मांदरी हुल्की परार्र व माटी मंदरी तथा रेला पटा से नित्य कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। इस अवसर पर मंत्री मोहन मरकाम भी शामिल हुए व उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर, विरासत व पहचान वेशभूषा को संजोय रखने की व भाषा बोली अपनी संस्कृति को बचाए रखने की अपील की इस वक्त कार्यक्रम दौरान आसपास के गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।