Koyturtimes/Surajpur : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सूरजपुर जिला इकाई के नेतृत्व में कई जनहित मुद्दों को लेकर गोंगपा ने राज्यपाल के नाम से नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है । विगत 04 अक्टूबर 2023 को भैयाथान से बाईक रैली निकालकर सूरजपुर में पहुंच कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव और आंदोलन किया । ज्ञापन में बताया कि सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत ओड़गी, प्रतापपुर, प्रेमनगर व अन्य ब्लॉकों सहित जिले भर के समस्त किसानों को 13 दिसंबर 2005 के पूर्व से वन भूमि में काबिज अनुसूचित जनजाति, जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 व 2008 संसोधित अधिनियम 2012 के तहत विधिवत वन अधिकार पत्रक पट्टा प्रदान किया जाना था । पर जिले के हजारों किसानों को आज भी शासन- प्रशासन की लापरवाही के कारण पट्टा नहीं मिल पाया है ।
वही ओड़गी भैयाथान के किसानों का वन भूमि पट्टा प्रकरणों को लंबित रखा गया है । जिसमें किसानों को शासन की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है । वहीं ग्राम सभा द्वारा प्रकरणों को अच्छी तरह से जांच एवं अवलोकन कर वन भूमि पट्टा पात्र किसानों की अनुमोदन प्रस्ताव पारित किया गया है लेकिन कई वर्षों से फाईल जनपद पंचायत कार्यालय व जिला मुख्यालय में जमा पड़ा हुआ है । शासन-प्रशासन द्वारा किसानों के अधिकारों व ग्राम सभा को नजर अंदाज किया जा रहा है, जिससे जिले के सम्पूर्ण आम किसानों में भारी आक्रोश हैं। वहीं जिन किसानों को वन भूमि पट्टा मिला है उन सभी की बी – 1, खसरा नक्शा, भुईया एप पर ऑनलाइन किया जाए । ओड़गी तहसील अंर्तगत वन अधिकार पत्रक प्राप्त किसानों को ऋण पुस्तिका प्रदान करें ।
बता दे की ओडगी अंर्तगत ग्राम कर्री कुप्पी में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामवासियों को आवागमन के लिए परेशानी हमेशा परेशानी होती है। जिले के सम्पूर्ण विकास खण्डों पर पांचवी अनुसूची एवं पेसा कानून का उलंघन किया जा रहा है। वहीं बड़ा मामला ग्राम पंचायत पोड़ीपा में सरपंच, सचिव के द्वारा बिना पंचायत बैठक की ग्रामसभा प्रस्ताव/फर्जी बिल भाउच्चर लगाकर 14 वां वित्त की राशि 24,12000 (चौबीस लाख बारह हजार रूपए) का भ्रष्टाचार किया गया है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूरजपुर को लिखित में शिकायत किया था, लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है ।
इसी तरह ग्राम पंचायत भेड़िया में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। प्रतापपुर तहसीलदार के स्थगन आदेश जारी होने के बाद भी निर्माण इस निर्माण कार्य को कराया जा रहा है । सरगुजा संभाग में जिला प्रशासन के द्वारा वर्ष 2018 – 2019 में मोबाइल सामुदायिक रेडियों संचालन किया जा रहा था, उसे फिर से पुनः शुरू करें । मोबाइल सामुदायिक रेडियों संचालन को हिंदी, सरगुजिहा, छतीसगढ़ी, गोंडी भाषा में प्रसारण किया जा रहा था । विगत कुछ दिनों में ग्राम पंचायत जोबगा व सरमा के सरपंच, सचिव के भ्रष्टाचार के सम्बंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूरजपुर को आवेदन पत्र लिखकर शिकायत किया था, लेकिन एक दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन कोई उन पर कार्यवाही नहीं कि इसी तरह एस. ई. सी. एल. प्रबंधन विश्रामपुर द्वारा संचालित कोयला खदान गायत्री रेहर केतकी भूमिगत परियोजना एवं आमगांव पटना ओपन कास्ट परियोजना से प्रभावित किसानों को नौकरी व मुआवजा समय सीमा के अंदर तत्काल दिया जाए ।
इस आंदोलन कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम, जिंप अध्यक्ष राम अधीन पोया, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष देवसाय पोया, अल्पसंख्यक किसान मोर्चा के शदीद खान, जनसंपर्क अध्यक्ष कवलसाय सरुता, जिला सचिव कुमेश्वर पोया, जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चों, प्रेमनगर संयोजक अध्यक्ष धर्म सरुता, सार्वभौम सांची सांची सावरत , जिला प्रभारी महोबा सहित, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विमला आगरे, जिला प्रभारी सिताराम भास्कर सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकरी शामिल हुए थे ।