महावीरा ध्रुव/महासमुंद : कल 05 अक्टूबर को गढ़ मंडला की महारानी दुर्गावती मण्डावी जी की जन्म जयंती पर आदिवासी युवा प्रभाग महासमुन्द टीम ने बी टी ओआई रोड में स्थित महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित और पूजा अर्चना कर के नमन किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से गज्जू ध्रुव,भुनरायण ध्रुव,डकेश्वर ध्रुव,महावीरा ध्रुव एवं आदिवासी युवा प्रभाग कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ।