गरियाबंद -: सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के तत्वावधान में विश्व ट्राइबल अधिकार दिवस का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत अड़गड़ी में किया गया । जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि , सामाजिक पदाधिकारी व आमजन सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम , अध्यक्षता ग्राम पुजारी हलालु राम मरकाम , विशिष्ट अतिथि कृष्णा नेताम सरपंच अड़गड़ी , सुनील मरकाम सरपंच गोना , अजय नेताम सरपंच भूतबेड़ा , कलाबाई नेताम सरपंच गरहाडीह , सखाराम मरकाम सरपंच कोकड़ी , रमुला बाई मरकाम सरपंच शोभा , मोतीराम नेताम , पुनीत ध्रुव शामिल हुए । इस समारोह में जनजाति संस्कृति की भरपूर झलक देखने को मिली । जनजाति संस्कृति का देख ग्रामीणों के चेहरे में खुशी की झलक दिखाई दी । इस कार्यक्रम स्थल में पूरी तरह से जनजाति संस्कृति के रंग में सराबोर हो गया । आगे संजय नेताम ने कहा कि असंगठित समाज का कभी विकास नहीं हो सकता । बिखरे हुए समुदाय को एकजुट होना होगा , तभी समाज का विकास हो सकता है । आज का दिन हमारे जनजाति समुदाय को प्रदत्त अधिकारों को जानने का और सजग रहने की प्रेरणा देने का दिन है । समाज को संगठित होने के लिए समाज की कमजोरियों को मानकर उस पर कार्य करने की जरूरत पर उन्होंने जोर दिया ।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हलालु राम मरकाम ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताते हुए पर समाज को एकजुट होने पर बल देने की बात कही । इस दौरान कार्यक्रम में जयदेव नेताम , हेमराज नेताम , अन्नू राम ध्रुव , हेम प्रकाश मरकाम , रामेश्वर ध्रुव , गौतम मंडावी , कमल नेताम , रोहन नेताम , मिथलेश ध्रुव , कुम्हार ध्रुव , लखुराम मरकाम , अमरू राम , रमेश नेताम , बसिद राम , सतन मंडावी , हेमंत परदे , दिनेश मरकाम , रोहित नेताम , रोहित कोराम , धनसु मरकाम , जमुना सोरी आदि के साथ आसपास के जनजाति समुदाय उपस्थित थे ।