Saturday, March 15, 2025
Homeभारतबिखरे हुए ट्राइबल समुदाय को हमे एक जुट करने की जरूरत आज...

बिखरे हुए ट्राइबल समुदाय को हमे एक जुट करने की जरूरत आज हमारी ऐतिहासिक दिन – संजय नेताम

गरियाबंद -: सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के तत्वावधान में विश्व ट्राइबल अधिकार दिवस का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत अड़गड़ी में किया गया । जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि , सामाजिक पदाधिकारी व आमजन सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम , अध्यक्षता ग्राम पुजारी हलालु राम मरकाम , विशिष्ट अतिथि कृष्णा नेताम सरपंच अड़गड़ी , सुनील मरकाम सरपंच गोना , अजय नेताम सरपंच भूतबेड़ा , कलाबाई नेताम सरपंच गरहाडीह , सखाराम मरकाम सरपंच कोकड़ी , रमुला बाई मरकाम सरपंच शोभा , मोतीराम नेताम , पुनीत ध्रुव शामिल हुए । इस समारोह में जनजाति संस्कृति की भरपूर झलक देखने को मिली । जनजाति संस्कृति का देख ग्रामीणों के चेहरे में  खुशी की झलक दिखाई दी । इस कार्यक्रम स्थल में पूरी तरह से जनजाति संस्कृति के रंग में सराबोर हो गया । आगे संजय नेताम ने कहा कि असंगठित समाज का कभी विकास नहीं हो सकता । बिखरे हुए समुदाय को एकजुट होना होगा , तभी समाज का विकास हो सकता है । आज का दिन हमारे जनजाति समुदाय को प्रदत्त अधिकारों को जानने का और सजग रहने की प्रेरणा देने का दिन है । समाज को संगठित होने के लिए समाज की कमजोरियों को मानकर उस पर कार्य करने की जरूरत पर उन्होंने जोर दिया ।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हलालु राम मरकाम ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताते हुए पर समाज को एकजुट होने पर बल देने की बात कही । इस दौरान कार्यक्रम में जयदेव नेताम , हेमराज नेताम , अन्नू राम ध्रुव , हेम प्रकाश मरकाम , रामेश्वर ध्रुव , गौतम मंडावी , कमल नेताम , रोहन नेताम , मिथलेश ध्रुव , कुम्हार ध्रुव , लखुराम मरकाम , अमरू राम , रमेश नेताम , बसिद राम , सतन मंडावी , हेमंत परदे , दिनेश मरकाम , रोहित नेताम , रोहित कोराम , धनसु मरकाम , जमुना सोरी आदि के साथ आसपास के जनजाति समुदाय उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home