Monday, August 25, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाभैरमगढ़ एकलव्य विद्यालय की दो छात्राओं का चयन हुआ जेईई और नीट...

भैरमगढ़ एकलव्य विद्यालय की दो छात्राओं का चयन हुआ जेईई और नीट परीक्षा में चयन

बीजापुर -:  भैरमगढ़ एकलव्य विद्यालय की दो छात्राओं का चयन जेईई और नीट परीक्षा में होने पर विद्यालय के साथ – साथ ट्राइबल समाज में भी खुशी की लहर है । भैरमगढ़ एकलव्य विद्यालय के छात्र – छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करते आ रहे हैं । यहां से कक्षा 12 वीं में एक छात्रा ने प्रदेश में टाप किया है । छात्रा निर्मला कुडियम पिता सुकलू कुडियम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत थी । छात्रा का कक्षा 10 वीं बोर्ड में 80 प्रतिशत एवं कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 71 प्रतिशत रहा है । छात्रा दूरस्थ वनांचल ग्राम धनोरा , जिला बीजापुर की निवासी है । आगे की पढ़ाई पूर्ण कर छात्रा कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है । जेईई एडवांस में क्वालीफाई होने का श्रेय एकलव्य विद्यालय भैरमगढ़ के प्राचार्य जीआर जैन , संस्था के शिक्षक – शिक्षिका एवं कोचिंग संस्थान रायपुर के शिक्षकों को दिया है । छात्रा करीना मरकाम पिता सुरेश मरकाम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में कक्षा छठवीं से कक्षा 12 वीं तक अध्ययनरत रहीं । छात्रा का कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 82.66 प्रतिशत एवं कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा 85.20 प्रतिशत रहा है । छात्रा ग्राम कोपरा , जिला कोण्डागांव की निवासी है । आगे की पढ़ाई पूर्ण कर छात्रा एमबीबीएस डाक्टर बनना चाहती है । नीट परीक्षा में क्वालीफाई होने का श्रेय एकलव्य विद्यालय भैरमगढ़ के प्राचार्य जीआर जैन , संस्था के शिक्षक – शिक्षिका , माता – पिता एवं कोचिंग संस्थान रायपुर के शिक्षकों को दिया है ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments