मनोज कुमार मरावी/कोरबा : गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन पाली व्दारा कल 1 अक्टूबर 2023 को बैठक रखा गया, जिसमे गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला कोरबा के व्दारा पूरे जिले में 1 अगस्त 2023 से विद्यालय, महाविद्यालय एवं छात्रावासों में छात्रों से भेंट मुलाकात सम्पर्क अभियान की शुरूवात की गई है ।
सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने हेतु चर्चा किया गया ।
इस बैठक में प्रमुख रूप से गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन पाली ब्लाक के अभिषेक खुसरो,ब्लाक उपाध्यक्ष शिवकुमारी ओरकेरा, ब्लाक सचिव नीतीश मेश्राम, ब्लाक विविध सलाहकार निशा धुर्वे, समेत गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ।