नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेलों में 10,000 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर गुलवीर सिंह की सराहना की है
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; “हमारे असाधारण एथलीट गुलवीर सिंह को बधाई, जिन्होंने एशियाई खेलों की 10,000 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। उनका दृढ़ संकल्प निश्चित रूप से अन्य एथलीटों को प्रेरित करेगा।”
Compliments to our exceptional athlete Gulveer Singh who has won the Bronze Medal in 10,000m at the Asian Games. Wishing him the very best for his future endeavours. His determination will surely inspire other athletes. pic.twitter.com/wUmeWNxhFi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2023