Saturday, January 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता और नियुक्ति पत्र प्रदान किए ...

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता और नियुक्ति पत्र प्रदान किए  

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के एक लाख 35 हजार 104 शिक्षित बेरोजगार हितग्राहियों को 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित किया। अभी तक छः किश्तों में हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है। इनमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कुल 4 हजार 103 हितग्राहियों को एक करोड़ 2 लाख सन्तावन हजार रूपए की राशि अंतरित की गई। इसमें 2500 रूपए प्रति हितग्राही को प्राप्त हुए हैं।

कार्यक्रम की शुरूआत राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’’ से की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईटीआई के 109 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छात्रावास अधीक्षक के पद के लिए भी 6 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से बस्तर एवं सरगुजा संभाग में शिक्षक और व्याख्याता के पद पर चयनित 2 हजार 161 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमे से  2 हजार 139 सहायक शिक्षक तथा 22 व्याख्याता हैं। बेरोजगारी भत्ता वितरण तथा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला, संचालक तकनीकी शिक्षा श्री अवनीश शरण, संचालक लोक शिक्षण श्री सुनील जैन समेत अन्य विभागीय अधिकारी तथा बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही उपस्थित थे। कलेक्टोरेट सारंगढ़ में इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, सहायक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार, रोशन यादव सहित जिले के बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home