अम्बिकापुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मंगलवार 26 सितंबर को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सरगुजा जिले के जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में स्थित पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा जिले को वर्चुअल माध्यम से 203.44 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों की सौगात दी गई, जिसमें 53.75 करोड़ के 128 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 149.69 करोड़ के 134 विकास कार्यों का शिलान्यास के कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ध्येय वाक्य के साथ आम जनता के आय में वृद्धि करने के साथ-साथ लगातार अधोसंरचना का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यो के साथ ही किसानों, मजदूरों, वनवासियों, युवाओं-महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक जन हितैषी कार्य चलाए जा रहे हैं जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
इस दौरान पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, एमआईसी सदस्य श्री द्वितेंद्र मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, स्थानीय जनप्रतिनिधी, जिले के अधिकारी- कर्मचारी एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण –
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में 53.75 करोड़ रुपए के 128 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर में 20 बिस्तरीय अतिरिक्त वार्ड, नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन का निर्माण कार्य एवं शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्य लागत 1.62 करोड़, दरिमा में तहसील कार्यालय भवन का निर्माण लागत 71 लाख, डीएमएफ अंतर्गत अलग अलग विकासखंडों में विभिन्न निर्माण कार्य लागत 1.91 करोड़, समग्र शिक्षा अंतर्गत 9 प्राथमिक शाला स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 50 लाख, राम वन गमन पर्यटन परिपथ कार्य रामगढ़, डब्ल्यूबीएम मार्ग निर्माण कार्य, अर्दन डेम निर्माण कार्य, नरवा विकास कार्य एवं निर्माण कार्य लागत 17.27 करोड़, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत तटबंध, पुलिया निर्माण एवं घाट कटिंग निर्माण, सीसी रोड निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्य लागत 5.45 करोड़ शामिल है। इसी तरह लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत आदिवासी बालक व कन्या छात्रावास भवन, मिनी स्टेडियम, कमिश्नर कार्यालय, सैनिक विश्राम गृह, सक्रिट हाउस में जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 17.16 करोड़, जल-जीवन मिशन के एकल ग्राम में नल जल प्रदाय 7 कार्य लागत 7.28 करोड़, अलग अलग विकासखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्यों लागत 1.82 करोड़ सहित कुल 53.75 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
इन कार्यों का हुआ शिलान्यास –
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में 149.69 करोड़ के 134 विकास कार्यों के शिलान्यास किया। जिसमेंमुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राज्य मद अंतर्गत 25 सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास जिसकी कुल लागत 32.96 करोड़ होगी। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 21.91 करोड़, देवगढ़ व्यपवर्तन योजना लागत 49.30 करोड़, गंगोली उदवहन योजना अंतर्गत कार्य लागत 2.08 करोड़, समग्र शिक्षा के तहत सात स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 82 लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 43 कार्य लागत 3.50 करोड़, कैम्पा मद अंतर्गत 18 कार्य लागत 6.16 करोड़, नगर पालिक निगम अंतर्गत 6 कार्य लागत 8.96 करोड़, शासकीय महाविद्यालय धौरपुर का निर्माण कार्य लागत 4 करोड़, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना लागत 9.57 करोड़, क्रेडा द्वारा सोलर हाईमास्ट स्थापना कार्य लागत 7.43 सहित अन्य विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया गया।
विभिन्न विभागों के हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राही हुए लाभान्वित –
इस दौरान विभिन्न विभागों के विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री तथा चेक प्रदान किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा नर बकरा वितरण योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 4-4 हजार रुपए का चेक, श्रम विभाग द्वारा नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए का चेक, उद्यानिकी विभाग के द्वारा 2 हितग्राहियों को गेंदे के फूल क्रय हेतु 16-16 हजार रुपए का चेक तथा 2 हितग्राही को सब्जी उत्पादन हेतु सब्जी मिनी किट प्रदान किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को कृषि मिनी किट, मत्स्य विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को जाल तथा 2 हितग्राहियों को आइस बॉक्स, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।