कोंडागांव : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के दो स्वयं सेवकों का पहली बार एक साथ राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2022-23 के लिए चयन हुआ, जो कि कोंडागांव जिला महाविद्यालय तथा बस्तर विश्विद्यालय के लिए गौरवशाली पल है। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोंडागांव के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने बताया कि हमारे लिए वाकई ये गौरवशाली पल है क्योंकि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, कि एक ही महाविद्यालय से दो स्वयं सेवक सलीना नेताम और मुकेश पोयाम राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयं सेवक के लिए चयनित किया गया था । उन्हें अब “राष्ट्रीय सेवा योजना” स्थापना दिवस कल यानि 24 सितंबर 2023 रविवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित स्थापना दिवस सम्मान समारोह में पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया है । जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के स्वयं सेवकों को लगातार पिछले तीन वर्षों से राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार मिलता आ रहा है । जिसमें सत्र 2020-21 में स्वयंसेवक अजीत सिन्हा तथा सत्र 2021-22 में देवेंद्र सेठिया राज्य स्तरीय श्रेष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं ।
इस बार स्वयंसेवक मुकेश पोयाम एवं सलीना नेताम को कल 24 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । चयनित स्वयं सेवकों ने इस अपार सफलता का श्रेय प्राचार्य डॉ. सी. आर. पटेल जिला संघठक शशिभूषण कन्नौजे, कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी शोभाराम यादव, सलाहकार हनी चोपड़ा, तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक तिलक दास मानिकपुरी, गायत्री पोर्ते, देवेंद्र सेठिया, अजीत कुमार साथी स्वयंसेवको, गुरुजनों और माता पिता को दिया है ।