Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़पेशा कानून के विरोध में 13 सितम्बर को प्रदर्शन

पेशा कानून के विरोध में 13 सितम्बर को प्रदर्शन

भानुप्रतापपुर -:  दुर्गकोंदल पेशा कानून के विरोध में मूल निवासी समुदाय 13 सितम्बर को विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदल में विरोध प्रदर्शन करेंगे । सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष जगतराम दुग्गा , युवा प्रभाग अध्यक्ष कुबेर दर्रो , गोड़ समाज उपाध्यक्ष रामचंद्र कल्लो , युवा प्रभाग अध्यक्ष उदय पुरामें , उपाध्यक्ष प्रेम पुड़ो ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जो पेशा कानून नियम बनाई है,वह आधा अधूरा है । इसमें यहाँ के मूलनिवासी समाज को असली अधिकार से वंचित किया गया है । इस कानून में पूरे अधिकार नहीं दिया गया है , समाज के ओर से जो नियम प्रस्ताव दिया गया था , उसे हटाकर मनमानी नियम बनाकर आदिवासी समाज को थोपा जा रहा है, हम वर्तमान पेशा कानून नियम का विरोध करते हैं , और इस कानून को रद्द करने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से करेंगे । इसीलिए आदिवासी , मूलनिवासी समाज मिलकर पेशा नियम का 13 सितम्बर को विरोध करेंगे । मूलनिवासी , सर्व आदिवासी समाज के आम नागरिकों से अपील है , कि विरोध दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होवें ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments