- मतदान केन्द्रों के नाम, स्थल एवं भवन परिवर्तन के प्राप्त प्रस्ताव पर की चर्चा
गरियाबंद : आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में मतदान केन्द्रों के भवन, स्थल एवं नाम परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 11 भवन परिवर्तन, 04 स्थल एवं 06 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं भवन परिवर्तन के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही शिफ्टींग के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने शिफ्ट किये जाने वाले मतदान केन्द्रो की जानकारी दी। साथ ही परिवर्तित जगहों के बारे में जानकारी दी। बैठक में मतदान केन्द्रवार शिफ्ट किये जाने का कारण भी प्रतिनिधियों को बताया गया। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ईआरओ द्वारा दावा-आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि के संबंध में जानकारी दी। जिन दलों ने बीएलए की सूची नही दी है उन्हे बीएलए की सूची प्रदाय करने का आग्रह किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 अंतर्गत भवन एवं नाम परिवर्तन के 3-3 एवं 1 मतदान केन्द्र स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्तावित है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-55 अंतर्गत भवन परिवर्तन के 7, स्थल एवं नाम परिवर्तन के 3-3 प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
इनमें राजिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन में मतदान केन्द्र कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भवन फिंगेश्वर भाग ब को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल फिंगेश्वर, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छुरा को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा, प्राथमिक शाला छुईहा को अतिरिक्त कमरा शासकीय प्राथमिक शाला भवन छुईहा का नाम परिवर्तन हेतु शामिल है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेगोबरा को आदिवासी बालक आश्रम शाला बड़ेगोबरा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नाऊमुड़ा को स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल नाऊमुड़ा और मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला खोखमा का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धुरवागुड़ी किया गया है।
मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन में राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन कुम्ही के भवन परिवर्तन कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन कुम्ही, प्राथमिक शाला भवन जोगीडीपा को अतिरिक्त कमरा शासकीय प्राथ. शाला भवन जोगीडीपा और प्राथमिक शाला भवन सिर्रीखुर्द को शासकीय प्राथमिक शाला भवन अ सिर्रीखुर्द किया गया है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन मातरवाहरा को शासकीय हाईस्कूल कोठीगांव, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन कोठीगांव को शासकीय हाईस्कूल कोठीगांव, प्राथमिक शाला भवन छत्तरमड़ई को सामुदायिक भवन छत्तरमड़ई, प्राथमिक शाला भवन रूवाड़ को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन रूवाड़, प्राथमिक शाला भवन डूमाघाट को पूर्व माध्यमिक शाला भवन डूमाघाट, प्राथमिक शाला भवन केंदूपाटी को पूर्व माध्यमिक शाला भवन केन्दूपाटी, प्राथमिक शाला भवन गाड़ाघाट भाग ब को मीडिल स्कूल भवन गाड़ाघाट और मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला अतिरिक्त कक्ष नवागांव का भवन परिवर्तन कर पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव किया गया है। मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन में राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पथर्री को प्राथमिक शाला भवन पथर्री (पटेलपारा) किया गया है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र प्राथमिक शाल भवन कुहीमाल का स्थल परिवर्तन का प्राथमिक शाला भवन कुहीमाल (नया), प्राथमिक शाला भवन खरीपथरा के बदले शासकीय प्राथमिक शाला पोहेलपारा एवं प्राथमिक शाला दबनई का स्थल परिवर्तन का शासकीय उच्च. प्रा. विद्यालय दबनई किया गया है।