Sunday, April 20, 2025
Homeखेलसंभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेमेतरा जिले का रहा उत्कृष्ठ प्रर्दशन ...

संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेमेतरा जिले का रहा उत्कृष्ठ प्रर्दशन  

बेमेतरा : शासन के मंशानुरुप छत्तीसगढ़ी खेल परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण राज्य मे क्लब स्तर, जोनस्तर, विकासखण्ड स्तर फिर जिला स्तर से चयनित होकर संभाग स्तर पर त्रिदिवसीय खेल आयोजन जो 15, 16, 17 सितंबर 2023 को दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के खेलगांव पुरई में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हुआ जिसमें बेमेतरा जिला सहित कुल सात जिलो के 18 से कम, 18-40 तथा 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला तथा पुरुष से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें बेमेतरा जिले के व्यक्तिगत खेलों में गांव भदराली के बिसाहू ध्रुव ने 100 मीटर दौड़, गेंड़ी दौड़ में विरेन्द्र मुरता, कुश्ती में आरती साहू साजा तथा संतोष नवागढ़ अव्वल रहे। दलगत खेलों में कबड्डी पुरुष वर्ग में पुटपुरा जोन, गिल्ली डंडा महिला वर्ग में भदराली जोन तथा बांटी, भूमिका एवं साथी नगर पंचायत मारो नवागढ़ से गिल्ली डंडा पुरुष वर्ग सनकपाट जोन बेमेतरा बांटी महिला बिरनपुर जोन साजा के प्रतिभागी प्रथम स्थान बनाने कामयाब रहे, जो रायपुर में आयोजित राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

       व्यक्तिगत खेल महिला वर्ग से फुगड़ी में तनिष्का, गेंड़ी में गिरजा, कुश्ती में हेमलता सभी ने द्वितीय स्थान हासिल किए। पुरुष वर्ग से रस्सीकूद में गोविंद तथा ऋषभ कुश्ती में राहुल, करण, योगेश तथा सुरज जबकि 100 मीटर दौड़ में  नारायण यादव, गेंड़ी दौड़ मे संतोष  दलगत प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग से कबड्डी में रानी निर्मलकर एवं साथी, पुरुष वर्ग में बांटी देाशरण एवं साथी,द्वितीय स्थान बनाने में सफल रहे। वहीं तृतीय स्थान 18 से कम में तारणी एवं साथी पिट्ठुल में अन्नू एवं साथी कबड्डी, पूनम एवं साथी रस्साकसी, 18-40 में सुरमनि एवं साथी पिट्ठुल, मीना एवं साथी रस्साकसी, आशा एवं साथी बांटी, 40 से उपर शकुन एवं साथी पिट्ठुल, चमेली एवं साथी संखली, पुरुष वर्ग 18 से कमं खो-खो देवनारायण एवं साथी, रस्साकसी अमित एवं साथी, 18-40 रस्सा कसी जगदेव एवं साथी, 40 से अधिक पिट्ठुल पुरुषोत्तम एवं साथी तथा कबड्डी घनश्याम एवं साथी। व्यक्तिगत में केशरी वर्मा, प्रियंका,भानूमति अपने आयुवर्ग के बिल्लस में कुश्ती में कविता,भारती तथा प्रियंका पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ रोशान, लंबी कूद प्रमोद धु्रव, कुश्ती में प्रीतम,ज्ञानेन्द्र, इन प्रतिभागियों को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।      

       विजेता प्रतिभागियों को जिले के स्थानीय विधायक आशिष छाबड़ा, पी.एस.एल्मा कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि.पं, अपर कलेक्टर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी सहित जिले के खेल विधा से जुड़े मनोज बख्शी, अजय शर्मा, पी.एस.राजपूत, दिनेश शर्मा, उपेन्द्र सेंगर,तिलक साहू, नारायण यादव, विजय पांडे, चोवाराम मधुकर,खेमलाल साहू, आदि सभी खेल प्रेमियों ने शुभकामनाऐं दिए। जिले के खेल प्रभारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी ही राज्य स्तर पर सम्मानित किए जायेंगे, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25, 26 तथा 27 सितंबर 2023 को रायपुर के जुनेजा स्टेडियम में आयोजित होना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home