कोरबा पाली / जय बड़ादेव शक्तिपीठ पाली में गोडवाना गोड़ महासभा रतनपुर पालीगढ़ के द्वारा आज शनिवार 23 सितंबर से प्रतिदिन समाज के छात्र-छात्राओं को पीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करने हेतु विशेष कोचिंग कक्षा का शुभारंभ होने जा रहा है।
महासभा की गत दिनों आयोजित बैठक में समाज प्रमुखों ने सर्वसम्मति से समाज के होनहार और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। इसी तारतम्य में पीएससी सहित व्यापम तथा अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास कल 23 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पूरी किताबें भी अवलोकन हेतु निशुल्क मिलेगी तथा जो बच्चे भवन में रहकर तैयारी करना चाह रहे हैं उनके लिए आवास की पूरी व्यवस्था रहेगी। विभिन्न विभाग में कार्यरत समाज के अधिकारी और टीचर्स बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनकी तैयारी को पुख्ता करेंगे। सभापति कौशल सिंह राज ने समाज के समस्त छात्र-छात्राओं से इस कोचिंग कक्षा का आधिकाधीक लाभ लेने की अपील की है।