Monday, August 25, 2025
Homeखेलतीन दिवसीय 20 वीं सब जुनियर बालक-बालिका भारोत्तोलन (वेटलिप्टिंग) प्रतियोगिता में कु....

तीन दिवसीय 20 वीं सब जुनियर बालक-बालिका भारोत्तोलन (वेटलिप्टिंग) प्रतियोगिता में कु. हेमा मंडावी ने मारी बाजी

बालोद –   64 भार वर्ग समूह में कुल 112 किग्रा. वजन उठाकर कुमारी हेमा मंडावी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विगत दिनों तीन दिवसीय 20 वीं सब जुनियर बालक-बालिका भारोत्तोलन (वेटलिप्टिंग) प्रतियोगिता बालोद टाऊन हॉल में हुई इस स्पर्धा के संबंध में बच्चो के कोच प्रकाश देशमुख ने बताया की ग्राम पिरिद से 2 बलिकाओ ने भाग लिया था जिसमे 49 भार वर्ग में कु.भारती साहू (पिता तपेश्वर लाल साहू) ने 40 किग्रा. स्नैच एवम 52 किग्रा. क्लीन एंड जर्क करके कुल 92किग्रा. करके प्रथम स्थान प्राप्त किया और 64किलो भार वर्ग में कुमारी हेमा मंडावी (पिता टेकराम मंडावी) ने 50 किग्रा. स्नैच एवम 62 किग्रा. का क्लीन एंड जर्क करके कुल 112 किग्रा. वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही अपने समूह का सबसे अधिक स्नैच करके नया रिकॉर्ड अपने नाम किया । इस तीन दिवसीय सब जूनियर भारोत्तोलन स्पर्धा में विभिन्न जिलों से 150 बालक-बालिका खिलाड़ी व 30 खेल अधिकारी कोच मैनेजर ने भाग लिया । जिसमें बालोद राजनांदगांव, बिलासपुर, गारियाबंद, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बेमेतरा, कोरबा, धमतरी, आदि जिलों के टीम शामिल हुए ये दोनों बालिकाएं ग्राम पिरीद मे छोटे से भवन में संचालित पॉवर फिटनेस जिम में कोच प्रकाश देशमुख के मार्गदर्शन में प्रतिदिन 2 घंटे नियमित अभ्यास करते हैं । इन बच्चो के सफलता के लिए ग्राम पिरीद के सरपंच अवधराम साहू ,उपसरपंच केसव देशमुख , गामेश्वर धनकर एवम तपेश साहू ने बधाई शुभकामनाएं दिए साथ ही 23 व 24 सितम्बर को गरियाबंद में होने वाले अगले प्रतियोगिता के लिए भी शुभकामनाएं व्यक्त की है ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments