निर्मल राज (कोरबा) : आदिवासी शक्ति पीठ बुधवारी बाजार कोरबा मे दिनांक 25/ 9/23 दिन सोमवार को समय शाम 5 बजे से ,छत्तीसगढ़ राज्य की अनमोल सांस्कृतिक विरासत “करमा नृत्य महोत्सव,, एवं देवालय परिसर में “करमदेव चौंरा,, स्थापना का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ धनवार आदिवासी समाज महासंघ जिला कोरबा द्वारा किया गया है। जिसमें आदिवासी समाज के 7 जिले के आदिवासी धनवार समाज के पदाधिकारी गण तथा सभी 42 अनुसूचित जनजाति वर्ग,सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सातगढ पांचगढ,महासभा के सभापति, गणमान्य सदस्य एवं पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज होगी।
आप सभी सदस्यों पदाधिकारियों, मातृ-पितृ शक्ति, देव शक्तियों, पुरखा शक्तियों, मुठवा बैगा शक्ति,युवा शक्तियों से विनम्र अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य के लिए पारम्परिक वेशभूषा व वाद्य यंत्रों के साथ उपस्थित होवें।मंचीय कार्यक्रम में अतिथि गणों सम्मान एवं उद्ब़ोधन तथा आयोजन समिति द्वारा सभी के लिए सहभोज भंडारा,की व्यवस्था की गई है। पूरी रात करम सेवा नृत्य के बाद सुबह विधि-विधान से विसर्जन किया जाएगा।
कार्यक्रम में आप सभी की सपरिवार गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
विशेष सूचना -: दिन सोमवार दिनांक 25/9/23 को ऐतिहासिक निर्माण कार्य आदिवासी शक्ति पीठ कोरबा मे 50 लाख की लागत से निर्मित” विशाल डोम निर्माण,, कार्य की आधारशिला”( भूमि पूजन,, ) कार्यक्रम माननीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी के द्वारा समय शाम 4 बजे से रखी जाएगी ।
आप सभी साथीगण समय पर सपरिवार उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण सामाजिक उपलब्धि के सहभागी एवं साक्षी बने ।