मनोज कुमार मरावी/बिलासपुर : गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन छत्तीसगढ़ जिला इकाई बिलासपुर द्वारा गोंडवाना साम्राज्य के महाप्रतापी राजा शंकर शाह मंडावी और पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मंडावी जी की कल 18 सितंबर 2023 को 166 वा बलिदान दिवस के अवसर पर बिलासपुर GSU टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान में करीब एक हजार मरीजों को फल वितरण किया जाएगा उसके बाद कोन्हर गार्डन में शहादत दिवस मनाया जाएगा । इस अवसर पर बिलासपुर के समस्त नागरिकों से अपील किया गया है की इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित देकर सफल बनाये।
शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 166 वीं बलिदान दिवस पर GSU बिलासपुर व्दारा कल सिम्स हॉस्पिटल में मरीजों को किया जाएगा फल वितरण : संजू श्याम
RELATED ARTICLES

