- नगरीय निकायों के निर्माण कार्यो में लाएं तेजी – कलेक्टर
- अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश
- कलेक्टर ने की नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
राजनांदगांव / कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में निर्मित महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क यूपा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क यूपा को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों में स्थापित गौठान की जानकारी ली। उन्होंने गौठानों में जगह चिन्हांकित कर कांजी हाउस निर्माण करने के निर्देश दिए। जिसमें घुमंतू पशुओं को रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा महत्वपूर्ण कार्य है। इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने सड़कों पर बैठे एवं घुमंतू पशुओं को रेडियम बेल्ट एवं रेडियम पेंट लगाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में संचालित गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी गौठानों में सुचारू रूप से गोबर की खरीदी हो और वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जाए। उन्होंने गौठानों में उत्पादित जैविक खाद के विक्रय में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगरीय निकायों में सांसद एवं विधायक निधि के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्य जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों से संबंधित होती है, ऐसे में इन निर्माण कार्यों में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणाओं और स्वीकृत कार्यों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किये गये घोषणाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए और जो कार्य अप्रारंभ है उसे शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर पालिक निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों में अवैध प्लाटिंग पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जिले में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिससे अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए ऐसे क्षेत्रों को लगातार मानिटरिंग करें। कलेक्टर श्री सिंह ने नगरीय निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय में राजस्व वसूली के महत्वपूर्ण कार्य है। सभी नगरीय निकाय में निर्धारित राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने अवैध निर्माण के नियमितीकरण पर समुचित कार्रवाई करने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने नगरीय निकायों में निर्मित कृष्णकुंज की स्थिति और संचालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यहां रोपे गए पौधों के रखरखाव की समुचित व्यवस्था किया जाए। कलेक्टर ने सी-मार्ट, धनवंतरी मेडिकल किट विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामाजिक सरोकार के कार्यों को भी प्राथमिकता दें। उन्होंने नगरीय निकायों क्षेत्र में अनुपयोगी कुओं को बंद करने के निर्देश दिए। कुओं के आसपास घेरा लगाने एवं जाली लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकायों क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग गतिविधियों करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां पिछले वर्ष कम मतदान हुआ हो वहां मतदाता जागरूकता के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में नये मतदाताओं को विशेष तौर पर शामिल करने कहा। जिससे मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता आए। इसके अंतर्गत रैली निकालकर, मानव आकृति बनाकर जागरूक कर सकते हैं। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, नगरीय निकाय के सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।