रायपुर/14 सितंबर 2023 : कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा और कोयतुर टाइम्स के तरफ से आप सभी प्रदेशवासियों के साथ – साथ सभी किसान भाई मातृशक्तियों और पितृ शक्तियों को पारंपरिक पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं ।
इस तिहार के खास अवसर पर आप सभी को फड़ापेन, प्रकृति शक्ति,धरती दाई मातृशक्ति पितृशक्तियों को हमेशा सुख-समृद्धि एवं खुशहाली बनाएं रखने के लिए कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा एवं कोयतुर टाइम्स कामना करता है। इस पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों का पर्व है। यह हमारे और आपके जीवन में खेती-किसानी और पशुधन को खास महत्व बताता है। इस दिन सभी के परिवारों में बहुत ही धूमधाम और उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है। यह तीज-त्यौहार हमारी संस्कृति और परम्पराओं का एक महत्वपूर्ण अंग होते हैं, यह हमारी धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं।