कोरबा/ 14 सितम्बर 2023 /निर्मल राज : कोरबा में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भादों एकादशी करमा तिहार,की तैयारी में आदिवासी समाज जुट गया है, इस बार करम पर्व को धूमधाम से मनाये जाने की तैयारियां जोरों पर है। कोरबा जिला सहित अन्य पांच जिलों के गांव गांव से युवा अपने पारम्परिक वेशभूषा में शिरकत करेंगे ।
पूरी रात”करमसेवा ,,नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने समाज की अनूठी पहल है, देवालय परिसर में धनुहार समाज व सभी आदिवासी समाज द्वारा “करमसेन देव स्थापना” एवं पारम्परिक वाद्य यंत्रों की सुमधुर स्वर लहरियों से शहर के ह्रदयस्थल आदिवासी शक्ति पीठ कोरबा में सभी आदिवासी समाज के मुखिया गणों के आतिथ्य में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।