Wednesday, August 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुकमा में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाईजर के पदों की पूर्ति के...

सुकमा में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाईजर के पदों की पूर्ति के लिए प्लेसमेंट कैम्प 15 सितंबर को

सुकमा, 12 सितंबर 2023 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा में 15 सितंबर को सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक कप्स्टोन फैसिलीटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के माध्यम से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लिए 575 पदों पर पुरूष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिनमें सिक्योरिटी गार्ड के 530 पदों में आयुसीमा 20 से 35 वर्ष, शरीरिक कद 167.5 सेमी, शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 10वीं उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 45 पदों में आयुसीमा 30-35 वर्ष, शरीरिक कद 172 सेमी, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास निर्धारित की गई है। उक्त दानों पदों में शरीरिक वजन न्यूनतम 55 किलो और प्रतिमाह वेतन सिक्योरिटी गार्ड हेतु 14500 रुपये एवं सिक्योरिटी सुपरवाईजर हेतु 18500 रुपये रखी गई है। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा से संपर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments