- कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता केन्द्र से आम जनों को किया जा रहा जागरूक
दंतेवाड़ा, 11 सितंबर 2023 : जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान में सहभागिता निभाने के लिए अब स्कूली छात्र-छात्राएं जुटे हुए है। इस दिशा में खंड स्तर पर स्कूली बच्चों के रैली निकालकर निबंध प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला एवं चित्रकला आदि के माध्यम से मतदान करने प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय गीदम के स्कूली छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया। इस दौरान इन स्कूली बच्चों ने संदेशपरक नारे के माध्यम से मतदाताओं को मतदान में हिस्सा लेने प्रेरित किया। इसके पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओ शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा युवाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ‘‘आओ मतदान करें अपने मत का दान करे‘‘ ‘‘वोट देने जाता है अपना फर्ज निभाना है‘‘ ‘‘छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान‘‘ इत्यादि नारे- स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का आग्रह किया। इस मौके पर शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद थे। ज्ञात हो कि आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी विकासखंड में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता केन्द्र बनाया गया है। मतदाता जागरूकता के तहत ईव्हीएम एवं वीवीपैट के प्रति आए जनता में जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित एवं आमजन को वोट डालने का महत्व बताया जा रहा है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता केंद्र में मतदाताओं को वोट देने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।