Monday, August 25, 2025
Homeभारतप्रधानमंत्री ने तुर्किये गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री ने तुर्किये गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ बैठक की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर तुर्किये गणराज्य के राष्ट्रपति श्री रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस द्विपक्षीय बैठक में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, नागर विमानन और शिपिंग जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई। राष्ट्रपति श्री एर्दोगन ने भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने फरवरी 2023 में तुर्किये में आए भूकंप के बाद ऑपरेशन दोस्त के तहत त्वरित राहत के लिए भारत को धन्यवाद भी दिया।

राष्ट्रपति श्री एर्दोगन ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर भी प्रधानमंत्री को बधाई दी और सूर्य के आदित्य मिशन के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments