देवरिया /जयनन्द प्रसाद गोंड : आज दिनांक 10 सितंबर, 2023 को प्रातः 10:00 बजे से सिंचाई डाक बंगला देवरिया के प्रांगण में भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा, देवरिया के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष श्री मुंशी प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में एक अत्यावश्यक बैठक आयोजित हुई।
जिसमे जिलाध्यक्ष श्री मुंशी प्रसाद गोंड ने बताया कि जिलाधिकारी, देवरिया का जनपद में गोंड जाति के प्रति अपनायी जा रही रवैया ठीक नहीं है। जिलाधिकारी श्री अखंड प्रताप सिंह गोंड जाति के प्रति दुर्भावनाओं से ग्रसित होकर कार्य कर रहे हैं। इनके द्वारा गोंड जाति के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय, प्रयागराज के द्वारा दिया गया निर्णय और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न शासनादेशों की अवहेलना की जा रही है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी, देवरिया द्वारा यदि गोंड जाति के प्रति अपनायी जा रही नकारात्मक रवैया में सुधार नहीं किया गया और माननीय उच्च न्यायालय, प्रयागराज के निर्णयों तथा शासन के विभिन्न शासनादेशों का अनुपालन नहीं किया गया तो आगामी 22 सितंबर, 2023 शुक्रवार को हजारों की संख्या में गोंड आदिवासी समाज के लोग टाउन हॉल, देवरिया के प्रांगण में विशाल धरना – प्रदर्शन का आयोजन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय, देवरिया का जबरदस्त घेराव करेंगे। किसी भी अप्रिय घटना के लिए जिलाधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इस सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मुंशी प्रसाद गोंड ने बताया कि इसी दिन 22 सितंबर, 2023 शुक्रवार को टाउन हॉल, देवरिया के प्रांगण में सन 1857 की स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजों के दमनकारी नीतियों के खिलाफ़ संघर्ष करते हुए अपना आत्मबलिदान करने वाले पिता – पुत्र महाराजा शंकर शाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस समारोह “शहीद दिवस” के रूप में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा।
इस सभा को जिला उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ गोंड, महेंद्र गोंड, ब्रह्मानंद गोंड, जयप्रकाश शाह एवं सुभाष गोंड सहित अनेक लोगों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी जयनन्द प्रसाद गोंड, जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) डॉ. श्रीमती कलावती गोंड, उमेश गोंड, हरेंद्र गोंड, रामसनेही गोंड, मदन गोंड, रामाश्रय गोंड, राम अवतार गोंड, विजय कुमार गोंड, राजेश शाह, ओमप्रकाश गोंड, राजकुमार गोंड, परमात्मा गोंड, संजय गोंड, ध्रपदेव शाह, राम बड़ाई गोंड, वकील गोंड, राधेश्याम गोंड, सन्नी गोंड, संतोष गोंड हृदयानंद गोंड, शशि कपूर गोंड, राजीव गोंड, राम दुलारे गोंड, राजनारायण गोंड, वचनदेव गोंड, यदुनंदन गोंड तथा लालजी गोंड सहित सैकड़ो की संख्या में गोंड आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ गोंड ने किया।