Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतदूरस्थ तथा महामारी संभावित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, अगस्त माह...

दूरस्थ तथा महामारी संभावित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, अगस्त माह से अब तक 75 शिविर में 2500 मरीजों को मिला इलाज  

अंबिकापुर : कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु के मौसम में दूरस्थ, दुर्गम तथा महामारी प्रभावित ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड उदयपुर के ग्राम पंचायत पूटा के दुर्गम ग्राम गौरैयाडोल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 31 मरीजों में उच्च रक्तचाप (बी.पी.), मधुमेह, त्वचा संबंधित रोग, सर्दी, खांसी, मलेरिया इत्यादि बीमारियों की जांच की गई तथा हितग्राहियों को औषधि वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर ए.एन.एम एवं मितानिन उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि माह अगस्त से जिला स्तर पर कुल 75 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमे 2500 से ज्यादा हितग्राहियों को जांच कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय की गई है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments