Saturday, April 19, 2025
Homeभारतजी 20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों का दिल्ली पहुंचने का दौर जारी, अमेरिकी...

जी 20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों का दिल्ली पहुंचने का दौर जारी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी आज पहुंचेंगे

नई दिल्ली : जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले दिल्ली राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक संगठन के प्रमुखों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है ।विदेशी अतिथि दिल्ली के अलग-अलग होटलों में ठहर रहे हैं, जी20 में अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित नाइज़ीरिया के राष्ट्रपति अहमद तिनुबु 6 सितंबर को ही भारत पहुंच गए है । वे ली मैरिडियन होटल में ठहरे हैं वहीं 7 सितंबर को मॉरिशस, मेक्सिको और ईयू काउंसिल के प्रमुख के अलावा IMF, OECD और WTO के प्रमुख भारत पहुंच रहे है । अधिकतर राष्ट्राध्यक्ष आज 8 सितंबर को भारत पहुंच रहे हैं क्योंकि जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक 9 और 10 सितंबर को है ।

जापान के पीएम किशिदा फूमियो आज 8 सितंबर को दोपहर 2 बज कर 15 मिनट पर पालम हवाई अड्डे के रनवे 1 पर उतरेंगे और वहां से बाराखंभा रोड स्थित ललित होटल जाएंगे ।

वही आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अलबनीज़ आज ही 8 सितंबर को शाम 6 बज कर 15 मिनट पर पालम एयरपोर्ट के रनवे पर 4 उतरेंगे और वहां से उनका काफिला जनपथ रोड स्थित इंपीरियल होटल जाएगा ।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 8 सितंबर को दोपहर 2 बज कर 35 मिनट पर पालम एयरपोर्ट के रनवे 3 पर उतरेंगे. वे वहां से बाराखंभा रोड स्थित होटल द ललित जाएंगे ।

साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज 8 सितंबर को शाम 6 बज कर 40 मिनट पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के रनवे वन पर उतरेंगे बाइडन वहां से सीधे सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल आईटीसी मौर्या जाएंगे ।

चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग आज 8 सितंबर को शाम 7 बज कर 55 मिनट पर पालम एयरपोर्ट के रनवे 1 पर उतरेंगे ली कियांग यहां से सरदार पटेल मार्ग पर स्थित होटल ताज पैलेस पर जाएंगे ।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनैसियो लुला जा सिल्वा आज 8 सितंबर को रात 9 बज कर 45 मिनट पर पालम एयरपोर्ट के रनवे 3 पर उतरेंगे और वहां से वे सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल ताज पैलेस जाएंगे ।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो आज ही 8 सितंबर की रात 10 बजे पालम हवाई अड्डे के रनवे 4 पर उतरेंगे, वे वहां से जनपथ लेन पर स्थित होटल इंपीरियल जाएंगे ।

इन सबके अलावा कनाडा, यूएई, तुर्की समेत कई और देशों राष्ट्रप्रमुख भी आज आठ सितंबर को दिल्ली में उतरेंगे, ज़ाहिर है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पालम से उनके ठहरने के होटलों तक के रास्ते में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे । आम लोगों के लिए ये रास्ते इस दौरान बंद रहेंगे ।

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का विमान आज 8 सितंबर को दोपहर 1 बज कर 20 मिनट पर पालम के रनवे 3 पर उतरेगा , सुनक अशोक रोड स्थित सांगरीला होटल में ठहरेंगे ।

 

(Read ndtv news portal for more information)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home