Monday, August 25, 2025
Homeराज्यलखनऊ में दरोगा ने अपनी टोपी दूसरे को पहनाई, फोटो हुई वायरल...

लखनऊ में दरोगा ने अपनी टोपी दूसरे को पहनाई, फोटो हुई वायरल तो हुआ लाइन हाजिर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के माल थाने में तैनात दरोगा को अपनी टोपी दूसरे को पहनना महंगा पड़ गया. मामला सामने आने के बाद सब-इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को एसपी ग्रामीण ने लाइन हाजिर कर दिया है. इसके पीछे की वजह है कि एसआई के साथ एक अन्य शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस फोटो में दरोगा की टोपी दूसरे व्यक्ति ने लगा रखी थी.

इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल फोटो जब आला अधिकारियों के पास पहुंचा तो मामले का संज्ञान लेते हुए सब-इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया. लखनऊ ग्रामीण के एसपी हृदेश कुमार ने बताया कि बीते 2 सितंबर को एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें देखा जा रहा है कि एक वर्दीधारी दरोगा जनता के साथ फोटो में है और अपनी कैप अन्य व्यक्ति को पहनाए हुए है, जो कि गंभीर दुराचार है.

बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों सालों ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक

एसपी ग्रामीण ने कहा कि वर्दीधारी व्यक्ति की पहचान माल थाने के उप-निरीक्षक अरविंद कुमार के रूप में की गई है. इस मामले को एसआई के खिलाफ जांच के आदेश दिए है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

Tags: Lucknow news, Lucknow Police, UP news, UP police, Viral Photo, Yogi government

Source link

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments