Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़भैरमगढ़ के एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों से कलेक्टर ने की चर्चा...

भैरमगढ़ के एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों से कलेक्टर ने की चर्चा  

बीजापुर : भैरमगढ़ प्रवास के दौरान बुधवार को कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने एकलव्य आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ का औचक निरीक्षण कर छात्रावास, रसोई कक्ष, क्लासरुम तथा परिसर में निर्माणधीन भवनों का निरीक्षण कर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने क्लास रुम पहंुचे जहां बच्चों ने आवासीय विद्यालय में भोजन, छात्रावास एवं पढ़ाई के बारे में जानकारी दी, वहीं कलेक्टर ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के बारे में पूछा जिसमें बच्चों ने नीट, जेईई सहित अपने-अपने रुचि के अनुसार आगे की पढ़ाई करने की बात कलेक्टर को बतायी। कलेक्टर ने बच्चों को अपना एक निश्चित लक्ष्य बनाने और लक्ष्य के अनुरुप पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों के आग्रह पर कलेक्टर से आईएएस बनने का सफर को बताया कि मैं भी अपनी मेहनत और लगन से आईएएस बना हूॅ, राजस्थान के पिछड़े क्षेत्र के रहने वाला हूॅ जहां सुविधाओं की कमी रही फिर भी निरंतर प्रयास किया, एमएससी करने के बाद  बीएड किया, कुछ दिन शिक्षक बना , फिर राज्य सेवा परीक्षा में दो बार चयनित होने एवं शासकीय सेवा में नौकरी करते हुए निरंतर मेहनत और लगन से प्रयास किया फिर अंतिम रुप से आईएएस की परीक्षा पास की। इसी तरह निरंतर मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया और प्रतियोगी परीक्षा के लिए आनलाईन कोचिंग की व्यवस्था कराने की सहमति भी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home