हाइलाइट्स
टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं
भारत 2007 के बाद से खिताब नहीं जीत सका है
नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घुटने की चोट के चलते टी20 एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. उनके ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने को खतरा बताया जा रहा है. लेकिन कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जडेजा की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया और कहा कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. एशिया कप के मुकाबले इन दिनों यूएई में खेले जा रहे हैं. जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 35 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके बाद हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ इस बाएं हाथ के स्पिनर ने एक विकेट लेने के अलावा एक बेहतरीन रन आउट भी किया था.
कोच राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले कहा, रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी है और जाहिर तौर पर वह एशिया कप से बाहर हो गए हैं. मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है. टी20 वर्ल्ड कप अभी दूर है. इसलिए हमें अभी उसके बाहर या अंदर होने के किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए. हम देखेंगे कि आगे क्या होता है. मालूम हो कि जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम को अच्छा बैलेंस देते हैं. इस कारण वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं.
#WATCH | Ravindra Jadeja injured his knee & is obviously ruled out of the #AsiaCup. He’s under the care of the medical team… World Cup is away so we don’t want to jump to any conclusion of ruling him out or in. We’ll see how it goes: Team India Head Coach Rahul Dravid, in Dubai pic.twitter.com/0Wtdzka0kR
— ANI (@ANI) September 3, 2022
चोट खेल का हिस्सा
राहुल द्रविड़ ने कहा कि चोट खेल का हिस्सा है. हम उसे मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं. ये हमारा काम है कि हम कैसे उसे मैनेज करते हैं. उन्होंने कहा कि रिहैब भी काफी मायने रखता है. उसके बाद देखते हैं कि स्थिति क्या रहती है. मालूम हो कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी चोटिल हैं. इस कारण वे एशिया कप नहीं खेल रहे हैं. बुमराह की चोट तो अधिक गंभीर बताई जा रही है.
Asia Cup: द्रविड़ ने कहा- तेज गेंदबाज की तबीयत ठीक नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल
रवींद्र जडेजा इससे पहले आईपीएल 2022 के दौरान भी चोटिल हो गए थे और पूरे मुकाबले नहीं खेल सके थे. केएल राहुल भी लंबे समय तक चोट से जूझते रहे और पिछले दिनों जिम्बाब्वे सीरीज से वापसी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Rahul Dravid, Ravindra jadeja, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 21:44 IST