Sunday, August 24, 2025
Homeभारतराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले पर्वतारोही राहुल गुप्ता 'माउंटेन मैन'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले पर्वतारोही राहुल गुप्ता ‘माउंटेन मैन’

  • राज्य में साहसिक खेलों के विकास व विस्तार के बारे में अपने 10 वर्षों के मेहनत के दौरान आयी परेशानी के बारे में की चर्चा

छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य खेलो को शून्य से शिखर तक ले जाने अपने मास्टर प्लान, पर भी चर्चा हुई 

रायपुर : देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ राज्य में 2 दिवसीय दौरे के दौरान रायपुर स्थित राजभवन में माउंट एवेरेस्ट विजेता अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही राहुल गुप्ता ‘माउंटेन मैन’ ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें माउंट एवेरेस्ट की चोटी पर विजय पाने के साथ-साथ राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स को पहचान दिलाने के लिए भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री गुप्ता ने राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन सौंपा व अपने व राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ ओलंपिक में होने वाले अन्य खेलों की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

पहले भी भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात हुई है

राहुल द्वारा वर्ष 2018 में माउंट एवेरेस्ट चढ़ने से पहले व बाद में राष्ट्रपति भवन, दिल्ली में भी महामहिम रामनाथ कोविंद जी से दो बार मुलाकात हुई है। राहुल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज जो कि एवेरेस्ट की चोटी में लगाया गया था, वो आज भी राष्ट्रपति भवन में छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित करता है।

पूर्व में भी राहुल द्वारा राज्य सरकार से की गई है मांग

● राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स पालिसी बनाने की मांग

● बस्तर संभाग में प्रस्तावित छत्तीसगढ़ में इसी साल बजट में एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी खोले जाने का प्रस्ताव पास हुआ है, जिसे भौगोलिक मापदंड के आधार पर सरगुजा संभाग के मैनपाट में स्थापित करने का आग्रह किया।

कौन है राहुल गुप्ता ‘माउंटेन मैन’ ?

● छत्तीसगढ़ के प्रथम युवा जिन्होंने दुनिया की सर्वोच्च चोटी माउंट एवेरेस्ट (8848 मीटर) फतह किया है।

● इन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स के जनक के रूप में भी जाना जाता है।

● राज्य के प्रथम प्रोफेशनल पर्वतारोही है जो कि अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले है।

● राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय 14 पहाड़ों पर पर्वतारोहण दल का नेतृत्व किए है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments