इसरो :- देश का पहला सूर्य मिशन “आदित्य L-1 कल शनिवार को सुबह 11:50 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा । यह मिशन चंद्रयान – 3 की तरह ही अंडाकार कक्षा में घूमते हुए सूर्य की तरफ बढ़ेगा और जनवरी 2024 के पहले हपते में लैंगरेंज बिंदू (L-1) पर पहुंचेगा।
अभी तक सूर्य के लिए सबसे महंगा प्रोजेक्ट अमेरिका ने भेजा था, नासा ने पार्कर सोलर प्रोब को 2018 में लॉन्च किया गया था । इसने दिसम्बर 2021 में सूर्य की बाहरी सतह को छुआ था ।
आदित्य L-1 में लगे है सात पेलोड
- ये पेलोड फोटोस्फियर, क्रोमोस्फियर और बाहरी सतह का अध्यन करेंगे ।
- चार पेलोड लपटों का डेटा जुटाएंगे और एक उपकरण सौर विकिरण को मापेगा।
- सैग्नेटोमीटर चुमकीय क्षेत्र को मापेगा ।
धरती से 109 गुना बड़ा है सूर्य का आकार
- सूर्य के भीतर 14.99 लाख डिग्री तापमान जबकि बाहरी क्षेत्र में 5507 डिग्री सेल्सियस है ।
- यह सूर्य 460 करोड़ वर्ष पुराना है । इसका प्रकाश धरती पर 8.3 मिनट में ही पहुंच जाता है ।
- गुरुत्वाकर्षण बल भी धरती से 27 गुना ज्यादा है ।
अबतक पृथ्वी में दुनिया भर से कुल 25 मिशन भेजे है, जिसमे से महज 7 ही सक्रिय है ।
इसरो ने जारी किया लॉन्चिंग की लाइव लिंक
- ISRO Website https://isro.gov.in
- फेसबुक : https://facebook.com/ISRO
- YouTube https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw….
(अधिक खबर दैनिक भास्कर में पढ़े )