Monday, August 25, 2025
Homeभारतजम्मू-कश्मीर: पुलिस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी खुफिया एजेंट, सीमा पार अपने आकाओं...

जम्मू-कश्मीर: पुलिस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी खुफिया एजेंट, सीमा पार अपने आकाओं को भेज रहा था सूचनाएं

हाइलाइट्स

किश्तवाड़ पुलिस ने पाकिस्‍तानी एजेंट को किया गिरफ्तार
पूछताछ में अपराध स्‍वीकार कर लिया आरोपी ने
कुछ और लोगों को पकड़ सकती है जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस

श्रीनगर. पाकिस्‍तान (Pakistan)  में बैठे आतंकी संगठन के प्रमुखों को भारतीय सुरक्षा बलों (Security Forces) और पुलिस के प्रतिष्‍ठानों की जानकारी देने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शख्‍स का नाम अब्दुल वाहिद है जो पाक स्थित एक खुफिया एजेंसी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है. अब्‍दुल वाहिद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाक स्थित आकाओं को विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों के बारे में गुप्त जानकारी देता था. पु‍लिस को शख्‍स के बारे में सूचना मिली थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना किश्तवाड़ में धारा 3 ईएओ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया के माध्‍यम पाकिस्‍तान में बैठे आकाओं को सूचना भेज रहे शख्‍स को लेकर जांच की गई थी, जिसमें उस पर आरोप सही पाए गए हैं. पूछताछ में आरोपी अब्‍दुल वाहिद ने भी स्‍वीकार किया है कि वह पाकिस्‍तानी आतंकी सरगनाओं के संपर्क में था और उन्‍हें पुलिस प्रतिष्‍ठानों की जानकारियां देता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी अब्‍दुल ने पाकिस्‍तानी संपर्कों की जानकारी दी है. उससे भारत में कौन-कौन मिलता जुलता था, इस संबंध में पूछताछ हो रही है. ऐसी उम्‍मीद है कि अब्‍दुल के पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो जाएगा और कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 17:18 IST

Source link

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments