Tuesday, August 26, 2025
Homeनिर्वाचनजशपुरनगर में जश - प्रण रक्षा बंधन उत्सव के माध्यम से मतदाता...

जशपुरनगर में जश – प्रण रक्षा बंधन उत्सव के माध्यम से मतदाता जागरुकता  

जशपुरनगर :- जशपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जश – प्रण मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल के निर्देश पर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम में आज रक्षाबंधन के अवसर पर विभिन्न महाविद्यालय तथा विद्यालय के विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने जश -प्रण रक्षाबंधन उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। रक्षाबंधन का उत्सव इस मायने में विशेष रूप से खास बन गया क्योंकि जिले के महाविद्यालय और विद्यालयों की छात्राएं निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण शब्दों और स्लोगन लिखा हुआ स्व निर्मित राखियों के माध्यम से रक्षाबंधन त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।

इन राखियों में वोट शत प्रतिशत ,जश- प्रण ,चुनई तिहार, ईवीएम मतदान अवश्य करें।

डेमोक्रेसी, इलेक्शन ए 23, वोट इंडिया वोट आदि संदेश लिखा हुआ था ।बहनों ने अपने भाइयों को ऐसे ही मतदान करने हेतु जागरूक करने और श्रेष्ठ नागरिक का कर्तव्य निभाने अपने भाइयों को राखी बांधी और उन्हे संकल्प दिलाया की आने वाले विधान सभा निर्वाचन में वे मतदान अवश्य करेंगे। रक्षा बंधन के अवसर पर यह परंपरा है कि भाइयों द्वारा अपनी बहनों से राखी बंधवाने पर उनकी रक्षा करने का वचन दिया जाता है। इस बार बहनों की रक्षा करने के वचन देने के साथ ही साथ मतदान करने का भी वचन दिया है क्योंकि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है जिससे हमारे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments